SathiKash Loan App se loan apply kaise kre Archives - My Blog https://loanjaankari.in/tag/sathikash-loan-app-se-loan-apply-kaise-kre/ My WordPress Blog Tue, 05 Sep 2023 10:23:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? SathiKash Loan App Review 2023 | https://loanjaankari.in/sathikash-loan-app/ https://loanjaankari.in/sathikash-loan-app/#comments Thu, 31 Aug 2023 07:06:15 +0000 https://loanjaankari.in/?p=554 SathiKash Loan App दोस्तों आज हम आपके लिए एक पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। इस एप्लीकेशन का नाम SathiKash Loan App है। आप इस लोन एप्लीकेशन की मदद से कम से कम ₹10,000 रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये तक का लोन आप …

The post SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? SathiKash Loan App Review 2023 | appeared first on My Blog.

]]>
SathiKash Loan App

दोस्तों आज हम आपके लिए एक पर्सनल लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। इस एप्लीकेशन का नाम SathiKash Loan App है। आप इस लोन एप्लीकेशन की मदद से कम से कम ₹10,000 रूपये तक का लोन ले सकते है। और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रूपये तक का लोन आप SathiKash Loan App से ले सकते है। आपको इस लोन एप्लीकेशन से लगभग 14.4% की दर से ब्याज लगाया जाता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज आप जानेगे SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है। यहाँ से आपको कितनी लोन राशि दी जाती है। SathiKash Loan App से आपको कितने % की दर से ब्याज लगाया जाता है। SathiKash Loan App से आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है। SathiKash Loan App से लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। SathiKash Loan App से लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। SathiKash Loan App से लोन लेने से अधिकतम कितनी लोन लिमिट होती है। SathiKash Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। आपको यहाँ से लोन लेना चाहिए या नहीं।

SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
और वहां जाकर SathiKash Loan App को सर्च करना है उसके बाद इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है
इसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करनी है। और अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने उस मोबाइल नंबर को डालना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। तो आपको अपना नंबर डालना है और OTP सेंड कर देना है। और इसके बाद आपके सामने बॉक्स दिया होता है आपको उस बॉक्स में आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए Text को डालकर सबमिट कर देना है।
यदि आपका पहले से अकाउंट है तो अपना मोबाइल नंबर डालकर उस अकाउंट को लॉगिन कर लेना है।
एप्लीकेशन को रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। पर्सनल जानकारी में आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम बताना है। इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है। जिससे आपकी उम्र का पता चलता है। और फिर आपको अपना पूरा पता डालना है। आपको अपने एड्रेस में अपना सिटी नाम और पिन कोड डालना पड़ता है। ये सब जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट करना है। और फिर कंटिन्यू कर देना है। और फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाती है।
उससे पहले आप से कुछ परमिशन मांगी जाएगी। तो आपको सारी परमिशन को अच्छे से पढ़ना है और पढ़ने के बाद अल्लोव कर देनी है।
और नेक्स्ट पर क्लिक करना है और आगे अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है।
पर्सनल जानकारी में आप लोगो ने अपना नाम भरना है। आपका जेंडर और आपकी जन्मतिथि भरनी होती है। और साथ में आपका करंट एड्रेस भरना होता है।
उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करने से पहले आपको ऊपर एक बॉक्स दिया होता है उस पर क्लिक जरूर करना है। उसके बाद कंटिन्यू बटन को क्लिक करना है।
इसके बाद आपने जो अकाउंट लॉगिन किया था उसके लिए आपके पास एक OTP आएगा। तो उस OTP को डालकर आपने एक पासवर्ड रखा लेना है।
ताकि अगर दोबारा से लॉगिन करे तो अपना पासवर्ड डालकर आसानी से लॉगिन कर पाओगे।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है उसमे आपसे आपका पूरा पता पूछा जाता है। जिसमे आपको अपना राज्य, शहर और मकान नंबर सब भरना होता है।
उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे और फिर आपको कुछ ऑप्शन मिलते है।
उस पेज पर आपको लोन के प्रकार मिलते है जिसमे आपको पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन और होम लोन जैसे ऑप्शन दिए जाते है। तो आपको पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है। और आगे बढ़ना है।
इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर माँगा जाता है। इसके लिए आपको अपने कुछ दस्तावेज अपलोड करने पड़ते है। तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है फिर आपको अपने आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करनी पड़ती है। फिर आपको आधार कार्ड अपलोड करने के बाद अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है। तो आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर देना है। और फिर पैन कार्ड की कॉपी अपलोड कर देनी है।
इसके बाद आप यदि बिज़नेस करते है उससे सम्बंधित कागजात की फोटोकॉपी अपलोड करनी होती है। और आपको बताना पड़ता है की आप किस तरह का बिज़नेस है।
और यदि आप वेतनभोगी है तो आपको अपना महीने की आमदनी की सैलरी स्लिप देनी होगी। और आपको पूछा जाता है की आप किस तरीके की जॉब करते है। और साथ में आपको आप जहा नौकरी करते है उस जगह का आपको पूरा पता देना होता है। साथ में उस एरिया का पिन कोड देना पड़ता है।
ऐसा करने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है। जिससे आपका सिविल स्कोर चेक किया जाता है।
फिर आपको आपके सिविल स्कोर का पता कुछ देर में चल जाता है।
इसी के अनुसार फिर आपके सामने कुछ लोन अमाउंट मिलती है। यह लोन अमाउंट आपको एक स्क्रॉल बार के रूप में दी जाती है। इस स्क्रॉल बार में आपको 10 हज़ार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक की लोन राशि दी जाती है। तो आप इस बार को आगे पीछे मूव करके लोन राशि चुन सकते है। तो आपको जिस लोन अमाउंट की जरूरत होती है उस लोन अमाउंट को चुन लेना है और लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
आपके सामने दी गई लोन राशि में से आपको लोन राशि सेलेक्ट करनी है। और अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको अपने सारे KYC दस्तावेज अपलोड करने पड़ते है।
आपको अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा और साथ में एक सेल्फी या फोटो आपको अपनी अपलोड करनी होगी। सेल्फी अपलोड करने के लिए आपके सामने एक कैमरा का ऑप्शन दिया जाता है। जिसमे आपको टेक सेल्फी पर क्लिक करना है। जिससे आपका कैमरा आटोमेटिक ऑन हो जाता है और आपकी सेल्फी क्लिक हो जाती है इसके बाद आपको सेल्फी को अपलोड कर देना है और सबमिट कर देना है।
इसके बाद आपको अपनी सैलरी का एक प्रूफ देना है जिसके लिए आपको अपनी पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होगी।
साथ में आप जहा काम करते है वहाँ का भी आपको एड्रेस देना होता है।
फिर आपको अपनी बैंक सम्बंधित जानकारी देनी है। आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालना है। फिर आपको IFSC कोड डालना है। आपको अपने बैंक का नाम बताना होता है। बैंक का नाम चुनने ले लिए आपके सामने बैंको की लिस्ट दी जाती है। तो आपके बैंक का नाम आपको सेलेक्ट करना है और सबमिट कर देना है। और साथ में आपको अपने बैंक अकाउंट की एक फोटोकॉपी अपलोड करनी पड़ती है।
इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी पड़ती है। आपको बताना पड़ता है की आप सिंगल है या फिर शादीशुदा है। आप अपने माता पिता के साथ रहते है। या फिर अकेले रहते है। आप किराए के घर में रहते है या फिर अपने खुद के घर में रहते है। तो आपको ये सब जानकारी देनी पड़ती है। तो आपको ये जानकारी देने के बाद सबमिट कर देना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको अपनी ईमेल ID को वेरीफाई करना पड़ता है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में मौजूद कोई भी मेल डालनी है। और फिर OTP सेंड कर देना है। जिससे आपकी ईमेल पर एक 4 अंको का OTP आता है। तो आपको इस OTP को डालकर सबमिट कर देना है। जिससे आपकी ईमेल वेरीफाई हो जाती है। इसके बाद आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है। जिससे आपकी एप्लीकेशन कुछ देर के लिए रिव्यु में चली जाती है। और कुछ समय बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है। और लोन राशि आपके अकाउंट में मिल जाती है।

SathiKash Loan App से लोन लेने से कितनी लोन राशि मिलती है ?

SathiKash Loan App से आप कम से कम 10 हज़ार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। आप इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से अधिक से अधिक 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। और कम से कम 10 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े : Overseas Service Loan of india Loan App से लोन कैसे ले ? Overseas Service Loan of india Loan App Review

SathiKash Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगाया जाता है ?

SathiKash Loan App से आपको 14.4% की दर से ब्याज लगाया जाता है। यानि की आपको कम से कम ब्याज 0.04% प्रतिदिन के हिसाब से देखने को मिलता है। और अधिक से अधिक 14.4% की दर से आपको ब्याज देना पड़ता है।

इन्हें भी पढ़े : Bandhan Bank Suraksha Home Loan से लोन कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review

SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितना समय दिया जाता है ?

इस लोन एप्लीकेशन से आपको लोन चुकाने के लिए कम से कम 91 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 180 दिनों तक का समय दिया जाता है। SathiKash Loan App से आपको कम से कम समय 91 दिनों का दिया जाता है। और अधिक से अधिक समय लगभग 180 दिनों तक का मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े : ClickFin Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? ClickFin Loan App Review 2023 |

SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?

SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है।

इन्हें भी पढ़े : LoanFront Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? LoanFront Loan App Review 2023 |

SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको अन्य क्या क्या शुल्क देने पड़ते है ?

आपका यह जान लेना बहुत जरुरी है की आपको SathiKash Loan App से अन्य क्या क्या शुल्क देने पड़ते है। इसलिए आपको बतादूँ आपको SathiKash Loan App से अन्य किसी भी प्रकार के चार्ज नहीं देना पड़ता है।

इन्हें भी पढ़े : PayRupik Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? PayRupik Loan App Review 2023 |

SathiKash Loan App से लोन लेने से अधिकतम कितनी लोन लिमिट मिलती है ?

SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको अधिक से अधिक 1 लाख रूपये तक की लोन लिमिट दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े : Insta Money Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? Insta Money Loan App Review |

SathiKash Loan App से लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?

  • आपको अपना इनकम प्रूफ देना पड़ता है।
  • अगर आप बिज़नेस करते है तो बिज़नेस प्रूफ देना पड़ता है।
  • आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी।
  • आपको आपका एड्रेस प्रूफ देना होता है।
  • आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर देना पड़ता है।
  • अपनी 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होती है।
  • आपको अपनी एक सेल्फी देनी होगी।

इन्हें भी पढ़े : Piramal Finance Loan App से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ? Piramal Finance Loan App Review

SathiKash Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?

  • आप एक वेतनभोगी या स्वरोजगार होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आप भारतीय व्यक्ति होने चाहिए।
  • आपका इससे पहले कोई लोन नहीं होना चाहिए।
  • आपकी महीने की आमदनी 10 हज़ार से अधिक होनी चाहिए।

SathiKash Loan App Review

यह एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिस से आप अपने मोबाइल से आसानी से लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने का तरीका बहुत ही आसान है। यह लोन एप्लीकेशन बिलकुल सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है। आप बहुत कम डाक्यूमेंट्स के साथ यहाँ से लोन ले सकते है। इस लोन एप्लीकेशन से आप 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। और कम से कम आप 10 हज़ार रुपए तक का लोन ले सकते है। SathiKash Loan App को प्ले स्टोर पर 20 जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। और प्ले स्टोर पर इसके 1000 से अधिक डाउनलोड है।

इन्हें भी पढ़े : SAS Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? SAS Loan App Review 2023 |

आज आप सब ने SathiKash Loan App के बारे में जानकारी प्राप्त की है। आज आप ने जाना SathiKash Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। SathiKash Loan App से आप कितने रूपये तक का लोन ले सकते है। SathiKash Loan App से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। आपको यहाँ से लोन चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है। SathiKash Loan App से आपको लोन लेने से कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। SathiKash Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है। SathiKash Loan App से आपको अधिकतम कितनी लोन लिमिट मिलती है।

इन्हें भी पढ़े : Credit Bae Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Credit Bae Loan App Review 2023 |

उम्मीद है की आपको हमारी आज की ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। अगर हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताना। और इसके बावजूद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना। आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में।

FAQ

क्या SathiKash Loan App से लोन लेना सुरक्षित है ?

जी हां SathiKash Loan App से लोन लेना बहुत सुरक्षित है।

SathiKash Loan App से लोन लेने से लोन कितने समय में अप्प्रूव हो जाता है ?

आप को SathiKash Loan App से लोन लेने से 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है।

SathiKash Loan App से अधिकतम लोन राशि कितनी मिलती है ?

SathiKash Loan App से अधिकतम लोन अमाउंट ₹1,00,000 तक की मिलती है।

इन्हें भी पढ़े : Kredito24 Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Kredito24 Loan App Review 2023 |

The post SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? SathiKash Loan App Review 2023 | appeared first on My Blog.

]]>
https://loanjaankari.in/sathikash-loan-app/feed/ 2 554