Axis Bank Education Loan Archives - My Blog https://loanjaankari.in/tag/axis-bank-education-loan/ My WordPress Blog Thu, 16 May 2024 11:56:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Axis Bank Education Loan से लोन कैसे ले ? Axis Bank Education Loan Review 2023 | https://loanjaankari.in/axis-bank-education-loan/ https://loanjaankari.in/axis-bank-education-loan/#respond Tue, 19 Dec 2023 10:53:51 +0000 https://loanjaankari.in/?p=630 Axis Bank Education Loan दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस पोस्ट में। सब का सपना होता है की वह भारत में सबसे उच्च शिक्षा प्राप्त करे। लेकिन कभी कभी हमारी आर्थिक स्तिथि ऐसी होती है की अपने सभी सपनों को सिर्फ सपना ही रखना पड़ता है। हमारे देश में ऐसे बहुत सारे …

The post Axis Bank Education Loan से लोन कैसे ले ? Axis Bank Education Loan Review 2023 | appeared first on My Blog.

]]>
Axis Bank Education Loan

दोस्तों आप सब का स्वागत है आज के इस पोस्ट में। सब का सपना होता है की वह भारत में सबसे उच्च शिक्षा प्राप्त करे। लेकिन कभी कभी हमारी आर्थिक स्तिथि ऐसी होती है की अपने सभी सपनों को सिर्फ सपना ही रखना पड़ता है। हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग है जिनका शिक्षा प्राप्त करने के लिए सपने देखते है किन्तु पैसो के बिना वह सपने अधूरे रह जाते है। और हम सब जानते है की आज के समय में बिना शिक्षा के कुछ भी नहीं है। पढाई करना सबसे ज्यादा जरुरी है। और ऐसे बहुत सारे लोग है जो पढाई का खर्चा ना उठा पाने की वजह से बहुत परेशान हो जाते है। और न जाने क्या क्या सोचने लगते है। और ऐसी स्तिथि में बहुत सारे स्टूडेंट तो गलत कदम तक उठा लेते है। तो आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए है। क्योकि आज हम आपके लिए एक ऐसी लोन एप्लीकेशन लेकर आए है। जिस से आप स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकते है। और इस एप्लीकेशन का नाम Axis Bank Education Loan है। आज हम आपको इस पोस्ट में Axis Bank Education Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज आप जानने वाले है Axis Bank Education Loan से आप लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। Axis Bank Education Loan से आपको लोन लेने से कितनी अमाउंट दी जाती है। Axis Bank Education Loan से लोन लेने से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Axis Bank Education Loan से आपको लोन लेने पर कितना समय दिया जाता है। Axis Bank Education Loan से लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Axis Bank Education Loan से लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। Axis Bank Education Loan से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Axis Bank Education Loan से आपको अधिक से अधिक लोन लिमिट कितनी मिलती है। Axis Bank Education Loan से आपको कम से कम लोन लिमिट कितनी मिलती है। आपको Axis Bank Education Loan से लोन लेने से कितनी सर्विस फीस देनी पड़ती है।

Axis Bank Education Loan से लोन कैसे ले सकते है ?

  • आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है और Axis Bank की Official वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको कुछ लोन केटेगरी दी होगी जैसे की पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन और एजुकेशन लोन।
  • तो आपको एजुकेशन लोन पर क्लिक कर देना है और गेट प्रोसेस्ड पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी जहा पर आपको एक लैंग्वेज की पूरी लिस्ट दी होगी तो आपको हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इन सब के बाद आपको सबसे पहले अपना एक एप्लीकेशन अकाउंट बनाना होता है, जिसे आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए या फिर अपनी किसी भी ईमेल के जरिए क्रिएट कर सकते है।
  • तो आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है आपको ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर डालना होता है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और अपने नंबर पर एक ओटीपी भेज देना है। जिसके बाद आप ने जो मोबाइल नंबर डाला था उस नंबर पर आपको एक 6 अंको का ओटीपी मिलता है तो आपको ये ओटीपी डालकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लेना है।
  • फिर आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है आपको सबसे पहले अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालना होगा।
  • फिर आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है और साथ में आपको अपना पूरा एड्रेस देना होता है जिसमे आपको अपना सिटी नाम और आपकी सिटी का पिन कोड डालना होता है। और साथ में आपको अपने एरिया का नाम बताना है और आपके एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना जेंडर बताना होगा जिसके लिए आपको दो बॉक्स दिए जाते है अगर आप मेल है तो आपको मेल वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर लेना है। और अगर आप फीमेल है तो आपको फीमेल वाले बॉक्स को सेलेक्ट करना है और फिर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आप सैलरीड है या सेल्फ एंप्लॉयड आपको सेलेक्ट करना है और इसके बाद आपको आपकी सैलरी कैसे मिलती है। या पेमेंट कैसे मिलती है। आपको दो ऑप्शन मिलते है एक कैश का और दूसरा अकाउंट में मिलती है। तो आपको जिस भी प्रकार से सैलरी मिलती है। तो आपको उसके सामने एक बॉक्स मिलता है तो आपको उसी ऑप्शन के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने पैन कार्ड की पूरी जानकारी डालनी है। आपका पूरा नाम और जन्मतिथि डालनी है। इसके बाद आपको अपना जेंडर डालना है। इसके बाद आप जिस सिटी में रहते है उसका नाम और पिनकोड डालना होता है। फिर आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके इन सब जानकारी से आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है और कुछ देर के प्रोसेस के बाद आपके सामने आपका क्रेडिट स्कोर आ जाता है।
  • आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से आपके सामने एक स्क्रॉल बार दिखाई देता है। जिसमे आपको लोन अमाउंट दी होती है। आप इस स्क्रॉल बार को कम व ज्यादा करके लोन अमाउंट चेक कर सकते है। और फिर आपको जितनी लोन अमाउंट चाहिए उतनी लोन अमाउंट पर क्लिक करना है। और आपके लोन अमाउंट चेक करने के साथ ही आपको एक बॉक्स में आपको कितना % ब्याज लगाया जाता है। और आपको इस लोन को वापिस करने के लिए कितना समय दिया जाता है। अगर आप किस्तों पर लोन का भुगतान करना चाहते है तो आपको साथ में आपकी महीने की किस्त के हिसाब से ब्याज दर और राशि दी होती है। इसके बाद आपको कन्फर्म के बटन पर क्लिक करना है और प्रोसेस्ड करना है। तो आपके सामने जो लोन अमाउंट दिखाई जाती है उसमे आपको जितनी लोन अमाउंट चाहिए उसे चुन लेना है। और फिर लोन के लिए अप्लाई कर देना है। लोन के लिए आपको अप्लाई तभी करना है जब आपको इस कंपनी के द्वारा दिए गए टर्म्स और कंडीशन से सहमत होते है।
  • आपको इस सब प्रोसेस के बाद सबसे पहले अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होती है। आपको बताना है की आप सिंगल है या शादीशुदा है। आपको इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करना पड़ता है। तो आपको भी किसी एक बॉक्स के सामने क्लिक करना है। और निचे सबमिट के बॉक्स पर क्लिक करना है जिससे आपकी ये जानकारी सबमिट हो जाती है। और अगर आप सिंगल है तो आपको सिंगल के सामने वाला बॉक्स चुन लेना है। और यदि आप शादीशुदा है तो आपको इसके सामने वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है। और सबमिट कर देना है।
  • लोन लेने के लिए आपको KYC करनी जरुरी होती है अगर आप KYC नहीं करते है। तो आपका लोन एप्रूव्ड नहीं होता है। इसलिए आप को अपने आधार कार्ड की KYC करनी होगी। जिसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बटन पर क्लिक करना है और कंटिन्यू कर देना है। और नेक्स्ट पेज को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड में जो नाम है वो डालना है। और सबमिट कर देना है। और फिर इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है। इसके बाद आपको वह दिए कैप्चा को दर्ज करना है और गेट स्टार्टेड के बटन पर क्लिक करना है। जिससे आपका आधार कार्ड जिस नंबर से लिंक है उस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाता है। आपके मोबाइल नंबर पर आए उस OTP को वहाँ पर दर्ज करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। और इसके बाद नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको आपकी एप्लीकेशन ओपन करने के लिए एक 4 डिजिट कोड बनाना होता है। जिससे की आपके अलावा आपकी एप्लीकेशन को कोई और ओपन नहीं कर सकते है। तो आपको अपना एक कोड बना लेना है। जो कोड आपको याद रहे। और फिर कन्फर्म पर क्लिक करके कोड को कन्फर्म कर देना है। और कन्फर्म करने से आपका जो कोड है वो बन जाता है जिससे की आप इस कोड को डालकर इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते है। और इस कोड के जरिए आपके सारे डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रहते है। इसलिए यह कोड बनाना आपके लिए बहुत जरुरी होता है।
  • इन सब स्टेप्स के बाद आपको अपने बैंक की जानकारी भरनी होती है। जिसके लिए आपको आपकी स्क्रीन पर एक बैंको की लिस्ट दिखाई देती है। तो आप का बैंक अकाउंट जिस भी बैंक से कनेक्ट है उस बैंक के नाम पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है। अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको अपना IFSC कोड डालना है। और फिर इसके बाद आपको आपकी बैंक पासबुक की एक कॉपी अपलोड कर देनी है। और अपलोड करने के बाद आपको सबमिट कर देना है। जिससे आपके द्वारा डाली गई सारी जानकारी सबमिट हो जाती है।
  • इन सब के बाद आपका लोन अप्लाई के सारे स्टेप्स पुरे हो जाते है। इसके बाद आपको पेज पर आपकी लोन की सारी जानकारी दी होती है। की आपको कितनी लोन राशि मिलेगी और कितना ब्याज लगेगा। और साथ में आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दिए होते है। तो आपको दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन ध्यान से पढ़ने है। और पढ़ने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर देना है। इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और कुछ समय बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है। और लोन एप्रूव्ड होने के कुछ समय बाद आपकी लोन राशि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े : SathiKash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? SathiKash Loan App Review 2023 |

Axis Bank Education Loan Eligibility Criteria

  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो।
  • आप भारतीय नागरिक हो।
  • आपके पास पर्सनल बैंक खाता होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े : GetItNow Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? GetItNow Loan App Review 2023 |

Axis Bank Education Loan से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है ?

  • बैंक खाता
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • इनकम प्रूफ।

Axis Bank Education Loan से आपको कितने तक का लोन मिल जाता है ?

Axis Bank Education Loan से आपको कम से कम ₹50,000 से ज्यादा से ज्यादा ₹5 करोड़ तक की लोन अमाउंट ले सकते है। आपको ज्यादा से ज्यादा लोन अमाउंट ₹5 करोड़ तक की मिलती है। और कम से कम लोन राशि आप ₹50,000 तक की प्राप्त कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े : Finikash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Finikash Loan App Review 2023 |

Axis Bank Education Loan से आपको कितने % की दर से ब्याज लगता है ?

Axis Bank Education Loan से आपको कम से कम 6.50% से ज्यादा से ज्यादा 13.70% की दर से ब्याज लगाया जाता है। यहाँ से आप सब को ज्यादा से ज्यादा 13.70% की दर से ब्याज लगाया जाता है और कम से कम 6.50% की दर से ब्याज लगाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े : Bharat Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Bharat Loan App Review 2023 |

Axis Bank Education Loan से आपको कितना समय दिया जाता है ?

Axis Bank Education Loan से आपको कम से कम समय 6 महीने से ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का समय दिया जाता है। आपको अधिक से अधिक समय 5 सालो तक का मिल जाता है। और कम से कम समय 6 महीने तक का मिल जाता है।

इन्हें भी पढ़े : Indian Union Cash Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Indian Union Cash Loan App Review |

Axis Bank Education Loan से आपको लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?

Axis Bank Education Loan से आपको कम से कम प्रोसेसिंग फीस 2% तक की देनी होती है।

इन्हें भी पढ़े : MoneyMate Loan App से लोन कैसे ले ? MoneyMate Loan App Review 2023 |

Axis Bank Education Loan Maximum Limit ?

Axis Bank Education Loan से आपको ज्यादा लोन लिमिट ₹5 करोड़ तक की दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े : FriendLoan App से लोन कैसे ले सकते है ? FriendLoan App Review, Tenure Rate

Axis Bank Education Loan Minimum Loan Limit ?

Axis Bank Education Loan से आपको न्यूनतम लोन लिमिट ₹50,000 तक की दी जाती है।

इन्हें भी पढ़े : Faircent Loan App से लोन कैसे ले ? Faircent Loan App Interest Rate, Full Review |

आप सब ने आज Axis Bank Education Loan के बारे में जाना है। आज आप ने जानकारी प्राप्त की Axis Bank Education Loan से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है। Axis Bank Education Loan से आपको कितने तक का लोन मिल जाता है। Axis Bank Education Loan से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Axis Bank Education Loan से लोन लेने से आपको कितना समय दिया जाता है। Axis Bank Education Loan से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है। Axis Bank Education Loan से आपको लोन लेने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Axis Bank Education Loan से लोन कौन कौन ले सकता है। Axis Bank Education Loan से लोन आपको लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है।

इन्हें भी पढ़े : Refyne Loan App से लोन कैसे ले ? Refyne Loan App Full Review, Tenure Rate |

आशा है की आप को हमारी आज की ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी। हमें कमैंट्स में जरूर बताना आपको कैसी लगी। इसके बावजूद आपके मन में कोई सवाल रह गया हो। तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आज की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना। आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े : NextFin Loan App से लोन कैसे ले ? NextFin Loan App Review, Tenure Rate |

The post Axis Bank Education Loan से लोन कैसे ले ? Axis Bank Education Loan Review 2023 | appeared first on My Blog.

]]>
https://loanjaankari.in/axis-bank-education-loan/feed/ 0 630