Bandhan Bank Suraksha Home Loan से लोन कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan

 

हैलो दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे आज के आर्टिकल में। आज हम Bandhan Bank Suraksha Home Loan एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है। आप सब में से बहुत सारे व्यक्ति ऐसे होंगे जो अपना घर खरीदना चाहते है। या फिर खुद का घर बनाना चाहते है। लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है। की घर खरीद सके या फिर बना सके। और इस वजह से आपका सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन दोस्तों आप आप सब को चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि अब हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बात कर रहे है। उसके दवारा हम आपको होम लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इसलिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहना।

 

आज आप जानेंगे Bandhan Bank Suraksha Home Loan एप्लीकेशन से लोन कैसे अप्लाई कर सकते है। आप इस लोन एप्लीकेशन से कितना लोन ले सकते है। आपको लोन लेने से कितना ब्याज लगता है। आपको बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन से लोन लेने से कितना समय दिया जाता है। आपको बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आपको यहाँ से लोन लेना चाहिए या नहीं। आपको यहाँ से कितनी लिमिट दी जाती है। आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।

App Name

Bandhan Bank Suraksha Home Loan

Loan Amount

₹5 करोड़

Interest Rate

9.15%-13.32%

Tenure Rate

30 साल तक

Document Required

आधार कार्ड/पैन कार्ड

Age Required

22 साल से 65 वर्ष

Review (Real/Fake)

Real

 

Bandhan Bank Suraksha Home Loan से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

  • आप को सबसे पहले गूगल पर जाना होगा।
  • वहाँ पर आपको बंधन बैंक की की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वहाँ पर होम लोन पेज को ओपन कर लेना है।
  • फिर आपको इस एप्लीकेशन के लिए एक अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • और मोबाइल नंबर पर OTP सेंड कर देना है।
  • इसके बाद उस OTP को डालकर अपना अकाउंट रजिस्टर कर लेना है।
  • फिर आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी।
  • आपको सबसे पहले तो अपना नाम डालना है।
  • फिर आपको अपना पाता देना होगा और साथ में सिटी पिनकोड डालना है।
  • इसके बाद आपको अपना जेंडर डालना है।
  • फिर आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है।
  • और साथ में आपको अपनी बैंक की डिटेल्स भी देनी होती है। ‘
  • फिर आपको अपने दस्तावेज के हिसाब से क्रेडिट स्कोर दिया जाता है। 13.32%
  • और उसी के हिसाब से आपको लोन लिमिट दी जाती है।
  • फिर आपको आपको जितनी लोन अमाउंट चाहिए चुन लेना है।
  • और आपको एक ऑप्शन मिलता है लोन अप्लाई का उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको कुछ समय बाद लोन मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़े :BharatCash Loan App से लोन कैसे ले ? BharatCash Loan App Review |

Bandhan Bank Suraksha Home Loan एप्लीकेशन से लोन लेने से कितना लोन मिलता है ?

सबसे पहले हम बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन एप्लीकेशन से हमें कितना लोन दिया जाता है। इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है। इसलिए आपको बतादूँ। आप अपनी पूरी सम्पन्ति के हिसाब से 90% तक की लागत के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़े :Branch Loan App से लोन कैसे ले ? Branch Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से कितना ब्याज लगता है ?

आपको बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन ऐप्प से 9.15% से लेकर अधिक से अधिक 13.32% की दर से ब्याज लगाया जाता है। यानि की आपको अधिक से अधिक 13.32% की दर से ब्याज लगाया जाता है। और कम से कम 9.15% की दर से ब्याज लगाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े :Bharat Loan App से लोन कैसे ले ? Bharat Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से कितना समय मिलता है ?

आपकी जानकारी के लिए बतादूँ। आपको यहाँ से 5 साल से लेकर 30 साल तक का समय दिया जाता है। मतलब की आपको अधिक से अधिक समय 30 साल का दिया जाता है। और कम से कम समय 5 साल तक का ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े :CA Loan App से लोन कैसे ले ? CA Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है ?

हम इस लोन एप्लीकेशन से लगने वाली प्रोसेसिंग फीस के बारे में बात कर लेते है। आपको बतादूँ आपको यहाँ से कम से कम 1% तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। बाकि आप जब लोन के लिए आवेदन करते है। वहाँ पर आप सब कुछ देख सकते है।

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से कितनी लिमिट मिलती है ?

आप हम बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन ऐप्प से हमें कितनी लिमिट मिलती है। इस बारे में जान लेते है। आपको बतादूँ आपको यहाँ से लगभग 5 करोड़ तक की लिमिट मिल जाती है।

इन्हें भी पढ़े :YesCredit Loan App से लोन कैसे ले ? YesCredit Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से अन्य क्या शुल्क लगते है ?

आपको बता देते है की आपको यहाँ से 13.32% तक का इंटरेस्ट लगाया जाता है। और 1% की दर प्रोसेसिंग फीस लगती है। और इसके अलावा 0.25% की दर से GST लगता है। इसके अलावा आपको अन्य कोई चार्ज नहीं देना होता है।

इन्हें भी पढ़े :BetterPlace Money Loan App से लोन कैसे ले ? BetterPlace Money Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगते है ?(Document Required)

आप ने कही निवेश किया हो तो उसका प्रमाण यानि की कॉपी आपको देनी होगी।
अपने पिछले 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट आपको देनी होती है।
अपना आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
आपको अपने पैन कार्ड की भी एक कॉपी देनी होती है।
आपको अपनी जमीन से जुड़े कागजात देने पड़ते है।
अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी।
अगर आप कही जॉब करते है तो आपको अपनी सैलरी स्लिप देनी पड़ती है।
आपको आपके क्रेडिट कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी।
अगर आप किराए पर रहते है तो रेंट अग्रीमेंट की फोटोकॉपी भी आपको देनी पड़ती है।
यदि आपके पास जीवन बीमा है तो आपको उसका प्रमाण देना होगा।
इसके अलावा आपको अपने पहचान पत्र की कॉपी देनी होगी।
आपको अपना स्थाई पता देना होगा प्रूफ के साथ।
आपको अपना आयु प्रमाण पत्र देना होगा जिससे आपकी आयु का पता लगाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े :TrueBalance Loan App से लोन कैसे ले ? TrueBalance Loan App Review

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?

  • आपके पास कमाई का साधन होना अनिवार्य है।
  • आपकी महीने की आमदनी 25 हज़ार से अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी आयु 22 साल से 65 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपके पास घर से जुड़े सारे दस्तावेज होने चाहिए।

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App Review

यह एक बहुत ही अच्छी लोन एप्लीकेशन से है। जो लोग अपना खुद का घर खरीदना या बनाना चाहते है। उन सभी लोगो की मदद करने के लिए यह एप्लीकेशन लांच की गई थी। अब तक बहुत सारे भारतीय इस एप्लीकेशन से लोन ले चुके है। आपको यहाँ से आपकी सपंति के 90% लागत से लोन दिया जाता है। इसके अलावा आपको बहुत कम ब्याज दर से लोन मिल जाता है। क्योकि इस एप्लीकेशन का उद्देश्य जरूरतमंद लोगो की लोन प्रदान करके मदद करना है। इसलिए यह भारत की सबसे पसंदीदा लोन एप्लीकेशन सिद्ध हुई है।

इन्हें भी पढ़े :EveryMoney Loan App से लोन कैसे ले ? EveryMoney Loan App Review

आज की इस पोस्ट में आप सब ने बंधन बैंक सुरक्षा होम लोन एप्लीकेशन के बारे में जाना है। आज आप ने जाना आप Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन कैसे ले सकते है। आपको इस लोन एप्लीकेशन से कितना लोन दिया जाता है। आपको बंधन बैंक होम लोन से लोन का भुगतान करने के लिए कितना समय दिया जाता है। और आपको Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज देने पड़ते है। आपको Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेना चाहिए या नहीं।

इन्हें भी पढ़े :India Online Ai Loan App से लोन कैसे ले ? India Online Ai Loan App Review

आज के लिए बस इतना ही दोस्तों हमें उम्मीद है। आपको हमारी आज की ये जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई संदेह है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके हर सवाल जा जवाब देने की कोशिश करेंगे। आपका इतना कीमती वक्त देने के लिए आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

इन्हें भी पढ़े :Overseas Service Loan of india Loan App से लोन कैसे ले ? Overseas Service Loan of india Loan App Review

 

इन्हें भी जरूर पढ़े:

 

इन्हें भी पढ़े :HDFC Bank HDFC Bank Home Loans से लोन कैसे ले ? HDFC Bank Home Loans Review

इन्हें भी पढ़े :MyShubhLife Loan App से लोन कैसे ले ? MyShubhLife Loan App Review

इन्हें भी पढ़े :RapidRupee Loan App से लोन कैसे ले ? RapidRupee Loan App Review

इन्हें भी पढ़े :mPokket Loan App से लोन कैसे ले ? mPokket Loan App Review

इन्हें भी पढ़े :HDFC Bank Education Loan कैसे ले ? HDFC Bank Education Loan Review

 

 

FAQ

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेना सुरक्षित है ?

जी हां बंधन बैंक सुरक्षा से होम लोन लेना सुरक्षित है।

 

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App क्या है ?

यह एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। यह पुरे भारत के जरूरतमंद लोगो की लोन देकर मदद प्रदान करती है। आप इस लोन एप्लीकेशन से होम लोन ले सकते है। आप लगभग 30 लाख रूपये तक का होम लोन आसानी से ले सकते है।

 

Bandhan Bank Suraksha Home Loan App से लोन लेने से कितने समय में अप्रूवल मिल जाता है ?

यदि आप बंधन बैंक से होम लोन लेते है। तो आपका लोन 24 घंटे के अंदर अप्प्रूव हो जाता है।

 

About Kafee

Check Also

ZapMoney Loan App से लोन कैसे ले ? ZapMoney Loan App Interest Rate |

ZapMoney Loan App दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम ZapMoney Loan App के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *