FlexSalary Loan App
दोस्तों आज के समय में सभी को पैसो की जरूरत पड़ जाना बहुत आम सी बात है। क्योकि कभी न कभी सब पर ऐसा समय जरूर आता है जब पैसो की आवश्यकता पड़ जाती है। और अगर हम ऐसी स्तिथि में लोन लेना भी बहुत आम बात है। लेकिन दोस्तों हम बहुत देखते है की जब हम किसी बैंक से लोन लेने जाते है तो लोन अप्प्रूव करवाने में बहुत समय लगा देते है। और अगर किसी कंपनी से लोन लेते है तो हमें सोच समझ कर लोन लेना पड़ता है। क्योकि हम सब जानते है आज के इस महँगाई के समय में बहुत सारी कंपनी फ्रॉड करती है। और आपके सभी प्राइवेट जानकारी को शेयर तक भी कर देती है। इसलिए जब भी आप किसी कंपनी या ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है। ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आप सब की इन्ही परेशानियों को देखते हुए हम आज आपको एक और एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम FlexSalary Loan Application है। FlexSalary Loan App को गूगल प्ले स्टोर पर 7 अगस्त 2017 को लॉन्च किया गया था। यह एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है। जो आपको ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करता है। और जिसमे आपके सभी डाक्यूमेंट्स और आपकी जानकारी प्राइवेट रखी जाती है। आप FlexSalary Loan App से कम से कम ₹5,000 तक का लोन ले सकते है और अधिकतम लोन राशि आप ₹2,00,000 तक की प्राप्त कर सकते है। आप सब हमारे साथ पोस्ट के लास्ट तक बने रहना क्योकि आज की इस पोस्ट में आप सब जानेंगे FlexSalary Loan App से आपको कितने तक का लोन मिल जाता है। FlexSalary Loan App से आपको कितने % की दर से ब्याज देना पड़ता है। FlexSalary Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलता है। FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। FlexSalary Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे। FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। FlexSalary Loan App से आपको कितनी सर्विस फीस देनी पड़ती है। FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए क्या पात्रता मापदण्ड है। FlexSalary Loan App से आपको अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। FlexSalary Loan App से आपको न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है।
FlexSalary Loan App से आपको कितने तक का लोन मिलता है ?
यदि आप FlexSalary Loan App से लोन लेना चाहते है तो आपको यहाँ से कम से कम लोन राशि ₹5,000 और ज्यादा से ज्यादा लोन राशि ₹2,00,000 तक की मिल जाती है। आपको ज्यादा से ज्यादा लोन राशि ₹2,00,000 तक की मिल सकती है और कम से कम लोन राशि आपको ₹5,000 तक की मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़े : FriendLoan App से लोन कैसे ले सकते है ? FriendLoan App Review, Tenure Rate
FlexSalary Loan App से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है ?
FlexSalary Loan App से आपको मिलने वाली लोन राशि पर कम से कम ब्याज 19% से 55% सालाना की दर से लगाया जाता है। आपको यहाँ से कम से कम ब्याज दर 19% तक की लगाई जाती है। और अधिक से अधिक ब्याज दर 55% की दर से लगाया जाता है।
इन्हें भी पढ़े : Faircent Loan App से लोन कैसे ले ? Faircent Loan App Interest Rate, Full Review |
FlexSalary Loan App से आपको कितने दिनों तक का समय मिलता है ?
FlexSalary Loan App से आपको लोन कम से कम 10 महीने से 36 महीने के लिए मिल सकता है। आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय 36 महीने तक का दिया जाता है। और कम से कम समय आपको 10 महीने तक का मिल जाता है।
इन्हें भी पढ़े : ClickFin Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? ClickFin Loan App Review 2023 |
FlexSalary Loan App से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?
FlexSalary Loan App से लोन लेने पर आप सब को कम से कम प्रोसेसिंग फीस 0% और ज्यादा से ज्यादा ₹1,250 तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। आप सब को इस एप्लीकेशन से ज्यादा से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस ₹1,250 तक की देनी होगी। और कम से कम 0% तक की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
इन्हें भी पढ़े : NIRA Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? NIRA Loan App Review In Hindi |
FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर अधिकतम लिमिट कितनी मिलती है ?
अगर आप सब FlexSalary Loan App से लोन लेना चाहते है तो आपको बतादूँ यहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹2,00,000 तक की लिमिट मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़े : PayRupik Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ? PayRupik Loan App Review 2023 |
FlexSalary Loan App से आपको लोन लेने पर न्यूनतम लिमिट कितनी मिलती है ?
FlexSalary Loan Application से अगर आप सब लोन प्राप्त करते है तो आपको यहाँ से कम से कम लोन लिमिट आपको ₹5,000 तक की मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़े : Insta Money Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? Insta Money Loan App Review |
FlexSalary Loan App Legal Or Ilegal
FlexSalary Loan App एक लीगल लोन एप्लीकेशन है। और आपकी सभी जानकारी यहाँ पर सुरक्षित रखी जाती है।
इन्हें भी पढ़े : Piramal Finance Loan App से लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे ? Piramal Finance Loan App Review
FlexSalary Loan App Email Address
kushi@flexsalary.com
इन्हें भी पढ़े : SAS Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? SAS Loan App Review 2023 |
FlexSalary Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?
- आपके पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए।
- आपकी आयु 21 वर्ष या फिर इस से अधिक होनी चाहिए।
- आप भारतीय निवासी होने चाहिए।
- आपकी आय 8 हज़ार या इस से ज्यादा होनी आवश्यक है।
- आपका क्रेडिट स्कोर 600 होना जरुरी है।
इन्हें भी पढ़े : Credit Bae Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? Credit Bae Loan App Review 2023 |
FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी कागजात क्या है ?
- सैलरी स्लिप
- आधार कार्ड
- एक फोटो
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- बैंक स्टेटमेंट।
FlexSalary Loan App से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले आपके पास लोन लेने के लिए एक स्मार्टफोन होना जरुरी है तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और FlexSalary Loan App को डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लीकेशन कुछ देर बाद डाउनलोड हो जाती है तो आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और साइन अप कर लेना है।
- साइन अप करने के बाद आप से परमिशन माँगी जाती है तो आपको आई एग्री टू आल पर क्लिक कर देना है और अपनी सभी परमिशन को अल्लोव कर लेना है।
- फिर आपको होम पेज पर चले जाना है और वहाँ पर आपको पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है। और नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप जब नेक्स्ट पेज को ओपन करते है तो आपको आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक स्क्रॉल बार दिया जाता है जिसके अंदर आपको बहुत सारी लोन अमाउंट दी जाती है। जो की ₹5,000 से शुरू होकर ₹2,00,000 तक की दी होती है। आप स्क्रॉल बार को आगे पीछे मूव कर के कोई भी लोन राशि सेलेक्ट कर सकते है। तो आपको जितनी लोन राशि चाहिए उसी लोन राशि को सेलेक्ट कर लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- आप ने जो लोन राशि सेलेक्ट की थी उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाने के लिए आपको के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है।
- जिसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा जिसे आप अपने मोबाइल नंबर या फिर अपनी ईमेल से बना सकते है।
- आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और फिर गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। फिर आप ने जो नंबर डाला होगा उस मोबाइल नंबर के टेक्स्ट बॉक्स में आपको एक ओटीपी मिलता है तो उस ओटीपी को आपको एप्लीकेशन में पेस्ट कर देना है। और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी।
- आपको सबसे पहले एक लैंग्वेज लिस्ट दी जाती है जिसमे आपको सभी प्रकार की लैंग्वेज देखने को मिल जाती है तो आपको कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेनी है। और फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको दो बॉक्स दिए जाते है जिसमे आपको सबसे पहले अपना फर्स्ट नाम दर्ज करना है और फिर आपको अपना लास्ट नाम दर्ज करना है। और फिर आपको कंटिन्यू का ऑप्शन दिया जाता है तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- अपना नाम दर्ज करने के बाद आपको अपनी जन्मतिथि और आपका जन्म जिस भी स्थान पर हुआ है उस स्थान का आपको पूरी डिटेल्स देनी होगी।
- फिर आपको अपना जेंडर बताना होता है। आपको इसके लिए भी दो ऑप्शन दिए जाते है तो आपको आपके जेंडर के हिसाब से Male या फिर Female को सेलेक्ट कर लेना है। और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा पता देना होगा। आपको आपकी सिटी का नाम दर्ज करना है और फिर अपना सिटी पिनकोड एंटर करना है। और फिर आपको आप जिस एरिया में रहते है उस एरिया के बारे में डिटेल्स देनी है। नाम बताना है एरिया का और पिन कोड एंटर कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स देने होंगे।
- आपको सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर अपने आधार कार्ड को अपलोड करना पड़ता है। अपना आधार कार्ड अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड की दोनों साइड से फोटो क्लिक कर लेनी है और फिर अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आधार कार्ड को अपलोड कर देना है। और फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- आधार कार्ड अपलोड होने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर अपने पैन कार्ड की दोनों साइड से फोटो क्लिक कर लेनी है और फिर आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उन फोटो को अपलोड कर देना है। और फिर आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी।
- आपको सबसे पहले अपने माता पिता का नाम दर्ज करना है। और फिर उनका पूरा पता देना है। जिस एरिया में रहते है उस एरिया का नाम बताना है और फिर पिन कोड दर्ज कर देना है। और फिर आपको अपने माता पिता के आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर उनके आधार कार्ड की फोट अपलोड कर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको बताना है की आप वेतनभोगी व्यक्ति है या फिर स्वरोजगार व्यक्ति है। आपको अपनी सैलरी स्लिप अपलोड करनी पड़ती है। और अगर आप स्वरोजगार है तो अपने बैंक की स्टेटमेंट देनी होगी।
- इसके बाद आपको बताना है की आप खुद के घर में रहते है या फिर किराये के घर में रहते है। अगर आप खुद के घर में रहते है तो आपको अपने घर से जुड़े कागजात देने होंगे। और अगर आप किराये के घर में रहते है तो आपको अपना रेंट एग्रीमेंट देना पड़ता है।
- अब आपको अपने बैंक की डिटेल्स देनी पड़ती है।
- आपको सबसे पहले अपने बैंक का नाम दर्ज करना है और फिर अपना अकाउंट नंबर डालना है और अपने अकाउंट की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट देनी होगी।
- इसके बाद आपका सिविल स्कोर चेक किया जाता है। अगर आपका सिविल स्कोर 600 या इस से ज्यादा आता है तो आप लोन के लिए एलिजिबिल होते है। फिर आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है। जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन इन रिव्यु में चली जाती है। आपका लोन कुछ ही देर में एप्रूव्ड हो जाता है।
इन्हें भी पढ़े : Z First Loan App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ? Z First Loan App Review |
आज के लिए इतना ही, आशा है आप सब को हमारी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपके मन में कोई संदेह रह गया है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट थोड़ी सी भी पसंद आई हो तो हमारी इस पोस्ट को जिस भी व्यक्ति को लोन की जरूरत हो उनके साथ और अपने सभी ग्रुप्स में शेयर जरूर करना। आप ने इतना समय हमारी पोस्ट को दिया इसके लिए आपका शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।
इन्हें भी पढ़े : Bandhan Bank Suraksha Home Loan से लोन कैसे ले ? Bandhan Bank Suraksha Home Loan Review